Wednesday, October 21, 2020

HRTC कंडीशन ऑफ़ kinnaur

छोटा कंबा में एक बड़ा हादसा होने होने  से आज टल गया आखिर इसमें जिम्मेदार कौन क्या चालक परिचालक या परिवहन के प्रबंधक जिन्होनें  कच्चे सड़क में बिना निरीक्षण किये हुवे बस भेज कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया !
क्या विभाग अब इतनी लापरवाही बरतने लगा आज सुबह छोटा कंबा में ही बस के पिछले दोनो टायर पंचर हो गये । लगभग ये 7बजे की बात है और शाम को 5बजे के करीब बस के पिछले टायर एक्सल सहित खुल कर वही धंस गई और एक बड़ा हादसा टलने से बच गये ।
क्या लिकं रोड में इतनी खराब कंडीशन के  बस भेजना जायज है । इसका जवाब देही कौन है। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार हम किसे कहें । किन्नौर में ऐसे कई गाँव है जहाँ अभी सड़कें कच्ची हैं। इसमें चालक  की भी लापरवाही है। वैसे जब इस तरह की घटना में बस की लाइनमेंट किदर जा रही है। चालक को पता चलना चाहिए ।
अक्सर जब टायर ढीले हो रहें हो बस वैस भी भारी हो जयेगा फिर कैसे चालक  ने ये सब ध्यान नहीं दिया ।
लिंक रोड में बसों की कंडीशन बेहतर हो और  कुशल ड्राईवर 
भी हो ।
इस तरह के हादसा होने पर तकनीकी प्रबंधक पर कार्यवाही होना चाहिए ताकी भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर कभी कहीं ना हो ।

No comments:

Post a Comment

appdix 4

-16-2-2020 ग्राम बरी में पानी की समस्या चल रही थी।जिस में स्थानीय व नारायण युवक मंडल बरी के सदस्यों ने जल विभाग की  पानी ठीक करने में मदद की...