छोटा कंबा में एक बड़ा हादसा होने होने से आज टल गया आखिर इसमें जिम्मेदार कौन क्या चालक परिचालक या परिवहन के प्रबंधक जिन्होनें कच्चे सड़क में बिना निरीक्षण किये हुवे बस भेज कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ किया !
क्या विभाग अब इतनी लापरवाही बरतने लगा आज सुबह छोटा कंबा में ही बस के पिछले दोनो टायर पंचर हो गये । लगभग ये 7बजे की बात है और शाम को 5बजे के करीब बस के पिछले टायर एक्सल सहित खुल कर वही धंस गई और एक बड़ा हादसा टलने से बच गये ।
क्या लिकं रोड में इतनी खराब कंडीशन के बस भेजना जायज है । इसका जवाब देही कौन है। आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार हम किसे कहें । किन्नौर में ऐसे कई गाँव है जहाँ अभी सड़कें कच्ची हैं। इसमें चालक की भी लापरवाही है। वैसे जब इस तरह की घटना में बस की लाइनमेंट किदर जा रही है। चालक को पता चलना चाहिए ।
अक्सर जब टायर ढीले हो रहें हो बस वैस भी भारी हो जयेगा फिर कैसे चालक ने ये सब ध्यान नहीं दिया ।
लिंक रोड में बसों की कंडीशन बेहतर हो और कुशल ड्राईवर
भी हो ।
इस तरह के हादसा होने पर तकनीकी प्रबंधक पर कार्यवाही होना चाहिए ताकी भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर कभी कहीं ना हो ।
No comments:
Post a Comment