पूर्व मे नारायण बैंड कल्ब व वर्तमान मे नारायण युवक मंडल बरी का निर्माण सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण ादिनियम के तहत भबानागर ने किया है !नारायण युवक मंडल बरी की स्थापना सकारात्मक सोच, सामाजिक सद्भावना एवं अपनी छुपी हुई प्रतिबा को निखारना है !
वर्तमान प्रधान श्री बचन सिंह
वर्तमान सचिव कुलदीप सिंह
सस्था का नाम नारायण युवक मंडल बरी
पंजीकरण संख्या NCR-54/2012
बैंड क्लब स्थापना 1988
नारायण युवक स्थापना
ग्राम बरी तहसील निचार जिला किन्नौर
पुरुष 36
लड़किया 5
संपत्ति:-
क्लब भवन मे उत्तम किस्म के फर्नीचर
म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट इत्यादि !
नारायण युवक मंडल बरी के लक्ष्य एवं उद्देश्य :-
-खेलों मेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे अपनी प्रतिबा को सम्पन करना एवं बढ़- चढ़ कर भाग लेना !
-नशीले प्रदार्थ के प्रयोग अदि के विरुद्ध संघर्ष तथा इनकी हानियों के बारे लोगो को जागरूक करना !
-शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना !
-ग्रामीण स्वछता, सामाजिक कल्याण के कार्यो मे योगदान देना!
-सास्निक संस्थानों के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे अपना सहयोग करना इत्यादि !
-इस संस्था का उद्देश्य समय -समय पर नई सोच के साथ नए कार्यो के लिए प्रोहसायित किया जाता है !
No comments:
Post a Comment